गुमला. शहर के चाहा मैदान के समीप एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर 24 घंटे के अंदर दुष्कर्म के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में चेटर निवासी अनूप उरांव (26), कुरूमगढ वर्तमान चेटर निवासी पंकज उरांव (27) व हेसागुटू वर्तमान चाहा मैदान निवासी बलराम महतो (30) शामिल हैं. इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि 17 जुलाई को पीड़िता को अकेला पाकर अभियुक्तों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसके बाद अनुसंधान के क्रम में 18 जुलाई को गुप्त सूचना पर छापेमारी दल का गठन किया गया. इसके बाद अनूप उरांव को उसके घर से पकड़ा गया और उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मेरे साथ पंकज उरांव व बलराम महतो तीनों मिल कर एक अज्ञात नाबालिग लड़की को सुनसान इलाका में अकेला पाकर चाहा मैदान के दक्षिण झाड़ी के पास ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से शारीरिक संबंध बनाये. इसके बाद लड़की को चेटर मैदान के पास छोड़ दिये. अनूप की निशानदेही पर चेटर मैदान के पास से पंकज व बलराम को पकड़ा गया. इसके बाद शनिवार को तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में पुअनि सह थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली, पुअनि विनय कुमार महतो, पुअनि बबिता कुमारी समेत सशस्त्र बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है