बसिया. थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता की मां ने बसिया थाना में सिसई बरगांव निवासी नितेश उरांव (20) के विरुद्ध जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी उसे जबरन खींच कर गांव के एक अर्द्धनिर्मित मकान में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता अपने घर पहुंच परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता की मां ने आरोपी के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वज्रपात से पांच खस्सी की मौत
कामडारा. प्रखंड की रामपुर पंचायत के चोरबिंधा गांव में गुरुवार को करीब 2.30 बजे तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात में दो लोगों के कुल पांच खस्सी की मौत हो गयी. रामपुर पंचायत की मुखिया रोसालिया सोरेंग के चार व जॉर्ज डुंगडुंग की एक मवेशी की मौत हो गयी. वज्रपात की घटना आरसी स्कूल के समीप पुटकल पेड़ पर हुआ. उस समय सभी मवेशी बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे शरण ले रखे थे. प्रभावित लोगों ने आपदा प्रबंधन के तहत अंचल प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है