गुमला. जिला स्वास्थ्य समिति गुमला की मासिक समीक्षा बैठक उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. बैठक में स्वास्थ्य केंद्रों के भवन, आधारभूत सुविधा, स्वास्थ्य सुविधा, चिकित्सकों की उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड निर्माण, एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव, एनसीडी स्क्रीनिंग रिपोर्ट समेत विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना के तहत कार्य करने का निर्देश दिया. विशेष रूप से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को निर्देशित किया कि अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों में लक्ष्य निर्धारित कर काम करें. सहिया के कार्यों की समय-समय पर मॉनिटरिंग करें और उसकी रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा कि सहिया व एएनएम के साथ नियमित रूप से बैठक करें. जहां कहीं भी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में आधारभूत सुविधाओं की कमी है. निरीक्षण कर उसे यथाशीघ्र दूर करें. उपायुक्त ने कुछ प्रखंडों में संस्थागत प्रसव कम होने पर संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि नियमित रूप से सहिया व एएनएम के साथ बैठक करें तथा समन्वय स्थापित करते हुए संस्थागत प्रसव की दर बढ़ायें. उपायुक्त ने डुमरी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य संबंधी जैसे विषयों पर लापरवाही नहीं बरतें. टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा में उपायुक्त ने कार्ययोजना के तहत कार्य करने की बात कही. उपायुक्त ने सिकल सेल व आयुष्मान योजना हेतु विशेष कैंप लगाने, विश्व स्तनपान दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अगस्त के पहले सप्ताह में विश्व स्तनपान दिवस मनाने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन समेत संबंधित विभागों के चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है