गुमला. गुमला जिले से सटे महुआडांड़ थाना के सोहर पाठ में टेंपो पलटने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. घायलों में चापीपाट निवासी निर्मल बेक (45), पत्नी सरिता देवी (30), बेटा आर्यन बेक (3) व एक अन्य बच्चा शामिल था. टेंपो पलटने से गंभीर रूप से घायल सरिता देवी व आर्यन बेक को प्राथमिक इलाज के लिए महुआडांड़ स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने सरिता देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत रास्ते में हो गयी. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं महुआडांड़ स्वास्थ्य केंद्र में बेटा आर्यन बेक की भी मौत इलाज के क्रम में हो गयी. शुक्रवार को बेटे आर्यन बेक का शव सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां एसआइ विनय कुमार महतो ने मां व बेटे के शव का पंचनामा कर शवों का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया.
सड़क हादसे में तीन घायल, रिम्स रेफर
भरनो. एनएच-43 जूरा गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में सिसई के गुरुगांव निवासी एतवा उरांव (45), पुत्र रूपेश उरांव (12) व अजीत बाड़ा (30) शामिल हैं. अपने वाहन से रांची जा रहे करौंदाजोर के समाजसेवी सुधीर ओहदार व सुपा टू गांव के झामुमो नेता आकाश उरांव घटनास्थल पहुंचे और अपने-अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है