: प्रयास मंच के बैनरतले कार्यक्रम होगा. एक अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.
प्रतिनिधि, गुमला
गुमला में मिस व मिस्टर गुमला फैशन प्रतियोगिता अगस्त माह में होगी. इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गयी है. एक अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर प्रयास मंच गुमला की बैठक पालकोट रोड स्थित लक्ष्य फिजिकल एकेडमी गुमला के सभागार में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष संतोष झा ने की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रयास मंच के बैनरतले गुमला जिले की प्रतिभाओं को निखारने व प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से मिस व मिस्टर गुमला फैशन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. श्री झा ने कहा कि बैठक में फैशन प्रतियोगिता के लिए निर्धारित स्थान, शुल्क, तिथि, रूपरेखा आदि सुनिश्चित किया गया. प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि एक अगस्त से सुनिश्चित की गयी है. फैशन शो का आयोजन प्रयास मंच के माध्यम से होगा. जिसका नेतृत्व चंद्रमुनि कुजूर, हीरामनि कुजूर, नेल्सन भगत, देवेंद्र लाल उरांव एवं मंच के सभी सदस्य करेंगे. श्री झा ने कहा कि गुमला के लिए यह ऐतिहासिक कदम है. पहली बार इस प्रकार का आयोजन गुमला में होने जा रहा है. नेल्सन भगत ने कहा कि इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए गुमला के सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है. क्योंकि, पहली बार गुमला में इस प्रकार का आयोजन होने जा रहा है. देवेंद्रलाल उरांव ने कहा है कि प्रतियोगिता कहां होगी. इसके लिए स्थल का चयन किया जा रहा है. आने वाले एक सप्ताह के अंदर स्थल की जानकारी दी जायेगी. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अभी से 18 वर्ष के ऊपर के प्रतिभागी तैयारी शुरू कर दें. मौके पर निलेश साहू, प्रोफेसर आशुतोष झा, बबलू सिंह, नॉरबर्ट कुजूर, रमेश कुमार चीनी, पुनीत लाल, कृष्ण नर्सरिया, कैलाश नाग, रोहित उरांव, अधिवक्ता अजय पपलू, मनोज साहू समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है