गुमला. सुड़ी समाज गुमला के नये सत्र की प्रथम कार्यसमिति की बैठक सुड़ी धर्मशाला में समाज के अध्यक्ष दिलीप नाथ साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीते माह की आमसभा में अध्यक्ष दिलीप नाथ साहू, उपाध्यक्ष अमर कुमार व बसंत साहू, सचिव प्रमोद साहू, सहसचिव सुधीर कुमार व वरुण कुमार, कोषाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद का चुनाव सर्वसम्मति से किया जा चुका था. अध्यक्ष ने कमेटी का विस्तार करते हुए 10 सदस्यों को कार्य समिति का सदस्य मनोनीत किया, जिसमें अनिल कुमार, शिव कुमार लाल, संतोष कुमार लाल, राजेंद्र प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, गोपाल प्रसाद, ऋतुराज गुलशन, लोचन साहू, काजल साहू, रितेश साहू शामिल हैं. युवा कमेटी के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष नितेश साहू, सचिव रोशन चौधरी, सहसचिव शिवम साहू व अमृत राज चौधरी, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार साहू, कार्यकारिणी सदस्य मोहित साहू, शुभम कुमार साहू, गणेश प्रसाद साहू, मनीष चौधरी, विशाल कुमार साहू शामिल हैं. महिला कमेटी की अध्यक्ष खुशबू साहू, सचिव हीना देवी शामिल हैं. साथ में कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. मौके पर संरक्षक बद्री कुमार गुलशन, विनय कुमार लाल, रामेश्वर प्रसाद साहू, महावीर प्रसाद साहू समेत पूर्व अध्यक्ष सूरज कुमार साहू, पूर्व सचिव संदीप प्रसाद, पूर्व सचिव मनोज कुमार साहू, पूर्व कोषाध्यक्ष संजय कुमार व किस्टो प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है