24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Murder in Gumla: गुमला में व्यवसायी की दिनदहाड़े भुजाली मारकर हत्या

Murder in Gumla: रविवार करीब साढ़े तीन बजे विनोद जाजोदिया अपने घर के सामने एक दुकान से ब्रेड खरीदकर घर आ रहे थे. सड़क पार करते समय पीछे से एक अपराधी आया और उनकी गर्दन, चेहरे और सिर पर भुजाली से वार कर दिया. हमले में उनकी एक आंख भी निकल गयी. सिर फट गया.

Murder in Gumla| गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला शहर के जाने-माने व्यवसायी सिसई रोड निवासी विनोद जाजोदिया की रविवार को अपराधियों ने दिन-दहाड़े भुजाली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से गुमला के व्यापारियों में आक्रोश है. रविवार को ही सीए का रिजल्ट जारी हुआ है. इसमें विनोद के बेटे गोविंद जाजोदिया ने सफलता हासिल की है. इससे परिवार में खुशी का माहौल था. परंतु, खुशी के बीच अपराधियों ने विनोद की हत्या कर दी, जिससे घर में मातम छा गया.

3 अपराधियों ने विनोद जाजोदिया पर किया हमला

घटना के बाद देर शाम को गुमला शहर के व्यापारियों की भीड़ मृतक के घर के समीप जुट गयी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. इसमें एक युवक विनोद को भुजाली मारते देखा गया है. बताया जा रहा है कि 3 अपराधी थे. इसमें 2 अपराधी रेकी कर रहा था. एक अपराधी ने विनोद जाजोदिया पर हमला किया. थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने कहा है कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

  • दिन-दहाड़े एक अपराधी ने भुजाली से कई बार चेहरे में वार किया
  • बेटा के सीए बनने से व्यापारी विनोद जाजोदिया काफी खुश थे

Murder in Gumla: हमले के बाद भागने लगे राहगीर

रविवार करीब साढ़े तीन बजे विनोद जाजोदिया अपने घर के सामने एक दुकान से ब्रेड खरीदकर घर आ रहे थे. सड़क पार करते समय पीछे से एक अपराधी आया और उनकी गर्दन, चेहरे और सिर पर भुजाली से वार कर दिया. हमले में उनकी एक आंख भी निकल गयी. सिर फट गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रात 8 बजे गुमला पहुंचा विनोद का शव

हमला करने के बाद हमलावर बड़े आराम से निकल गया. जिस समय विनोद पर हमला हो रहा था, उस समय आसपास काफी भीड़ थी. किसी ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया. कुछ युवकों ने हिम्मत जुटाकर घायल विनोद को गुमला अस्पताल पहुंचाया. वहां से रांची ले जाने के क्रम में भरनो में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. रात आठ बजे शव को गुमला लाया गया.

इसे भी पढ़ें

सरायकेला-चाईबासा रोड पर सड़क दुर्घटना में 17 घायल, गंभीर रूप से घायल 3 लोग एमजीएम रेफर

धनबाद में बोले बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति के खिलाफ खड़े हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

देवघर के आस्तिक गैंग का गुर्गा धनबाद में गिरफ्तार, पिस्टल और गोली बरामद

झारखंड में कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश, किस जिले में कितना बरसा मानसून, यहां देखें रिकॉर्ड

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel