28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला से अवैध संबंध रखने वाले युवक की हत्या

महिला से अवैध संबंध रखने वाले युवक की हत्या

पालकोट (गुमला). पालकोट थाना स्थित टेंगरिया गांव के हरिजन टोला निवासी बिट्टू नायक (25) की हत्या शनिवार की रात गांव के ही कुंवर नायक ने कुल्हाड़ी से काट कर कर दी. पालकोट थाना पुलिस ने रविवार सुबह शव बरामद कर गुमला सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक बिट्टू नायक का पिछले एक वर्ष से कुंवर नायक की पत्नी से अवैध संबंध था. इसकी जानकारी होने पर कुंवर नायक ने कुल्हाड़ी से बिट्टू को काट दिया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बिटटू नायक की हत्या के बाद शनिवार की रात ही कुंवर नायक अपनी पत्नी के साथ गांव से फरार हो गया. पुलिस हत्या के अभियुक्त की तलाश कर रही है. गौरतलब हो कि बिटटू नायक ने कुंवर नायक की पत्नी को पहले प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद उसके साथ संबंध बनाया. जानकारी मिलने पर कुंवर नायक ने बिटटू को समझाने का प्रयास किया. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद कुंवर ने बिटटू को मार दिया.

जनजातीय ग्राम उत्कर्ष के तहत लगा कैंप

भरनो. प्रखंड के मारासिली पंचायत में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का आयोजन किया गया. शिविर में आधार कार्ड 13, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना पांच, आयुष्मान भारत कार्ड 23, किसान क्रेडिट कार्ड 29, प्रधानमंत्री किसान निधि योजना 12 ,पेंशन योजना 69, पीएम विश्वकर्मा योजना तीन, पीएम मातृ वंदना योजना 26, स्किल सेल टेस्टिंग 70, कास्ट सर्टिफिकेट 14, राशन कार्ड 22, डोमिसाइल 11, मनरेगा योजना 48, प्रधानमंत्री जनधन योजना 17, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना 30, पोषण अभियान 16 लाभुकों को लाभ दिया गया. शिविर में बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुजूर, प्रमुख पारसनाथ उरांव पेंशन योजना के लाभुकों के बीच पीपीओ कार्ड का वितरण किये. मौके पर मुखिया सुकेश उरांव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम कृष्ण ओहदार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलम केरकेट्टा, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी अमरेश नारायण सिंह, उर्मिला देवी, नीलकंठ कच्छप समेत सभी विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel