गुमला. अरमई महुआटोली निवासी घसिया उरांव (58) को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में थानेदार महेंद्र करमाली ने बताया कि वर्ष 1999 से वह फरार चल रहा था. वह हत्या का आरोपी है, जो न्यायालय से बेल मिलने के बाद फरार चल रहा था. न्यायालय द्वारा जारी निर्गत स्थायी वारंट के तहत उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन
कामडारा. प्रखंड के कोंसा पंचायत भवन में बुधवार मुखिया प्रेमचंद भगत की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सह बैठक हुई. इसमें प्रदान से प्रशिक्षक राकेश, सत्येंद्र, सेटेंग ने बताया कि प्रॉस्पर के तहत प्रथम चरण में कामडारा की छह पंचायतों के 19 गांवों को लिया गया है. कोंसा पंचायत से चार गांव अरहरा, लतरा, मुरूमकेला व कोंसा है. प्रॉस्पर का मुख्य उद्देश्य इन गांवों में प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन व आजीविका सृजन को बढ़ावा देना है. इन गांवों में भूमि व जल अवसंरचना तथा टिकाऊ आजीविका परिसंपत्ति का निर्माण करना है. जीआइएस बेस्ड योजना को एकीकृत करना है. विभिन्न लाइन विभागों के साथ अभिसरण के माध्यम से संसाधन जुटान को बढ़ावा देना है.बदले गये जर्जर बिजली तार व पोल
गुमला. सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा की पहल पर खड़ियापाड़ा में जर्जर बिजली तार की बदली व नया पोल लगवाया गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि खड़ियापाड़ा कबाड़ी दुकान के पास कई दिनों से बिजली तार व पोल जर्जर था, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इधर, सांसद प्रतिनिधि को लोगों से समस्या की जानकारी होने पर उन्होंने तत्काल बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली तार बदली व नया पोल लगवाया. मौके पर करीम शेख, इलताफ कुरैशी, इबरार अंसारी, मुमताज गुड्डू, नसीम आलम, जुबैर अंसारी, जसीम रब्बानी, सूददू, वसीम कुरैशी, जसीम कुरैशी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है