गुमला. सदर थाना के कोटाम घांसीटोला निवासी अमर कुमार नायक (20) की गांव के ही युवक ने हत्या कर शव को घांसी डाड़ी में डाल दिया. स्थानीय लोग ने सोमवार की सुबह में शव को देख टोटो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाल कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई अरुण कुमार नायक ने बताया कि मृतक अमर नायक बांसुरी बाजाता था. लेकिन वह शराब का सेवन करता था. रविवार को वह गांव के तामिल अंसारी के साथ शराब का सेवन कर रहा था. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा. काफी देर होने पर खोजबीन किये. लेकिन कुछ पता नहीं चला. तामिल के घर जाकर पूछने पर तामिल ने कहा कि अमर आया था. लेकिन शराब पीने के बाद वह चला गया. आज सुबह उसका शव गांव के सार्वजनिक कुआं घांसी डाड़ी में मिला. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस तामिल अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
वज्रपात से नौ वर्षीय छात्रा की मौत
गुमला. घाघरा थाना के हालमाटी गांव निवासी सुमन कुमारी (9) की मौत रविवार को वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. वज्रपात की चपेट में आने के बाद परिजन सुमन को आनन-फानन में सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा वर्ग तीसरी की छात्रा थी. सोमवार की सुबह एसआइ राजेंद्र मंडल ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक के भाई सतीश उरांव ने बताया कि मृतक सुमन कुमारी रविवार को अपने खेत की ओर गयी थी, जहां अचानक तेज बारिश होने पर वह खेत के किनारे लगे पेड़ के नीचे बच रही थी. इस दौरान तेज बारिश के साथ अचानक वज्रपात होने से उसकी चपेट में आ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है