गुमला. गुमला जिले में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) 2025 समारोह के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित व एसपी हारिश बिन जमां की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश की गरिमा, अस्मिता व बलिदान का प्रतीक पर्व है. इस पर्व को पूरे सम्मान व गरिमा के साथ आयोजित किया जायेगा. उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम से संबंधित हर पहलू को गंभीरता से लिया जाये और सभी तैयारियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाये, ताकि आयोजन भव्य, अनुशासित व प्रेरणादायक हो. उन्होंने निर्देश दिया कि 15 अगस्त को जिले में ड्राइ डे घोषित किया जाये तथा नगर परिषद द्वारा मांस की ब्रिकी पर रोक लगायी जाये, ताकि कार्यक्रम की मर्यादा बनी रहे. उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, शौचालय, बैठने की समुचित व्यवस्था, साफ-सफाई, रंग-रोगन, मंच निर्माण, विद्युत व्यवस्था, ध्वनि प्रणाली व सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों, आंदोलनकारियों व उनके परिजनों के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. एसपी हारिश बिन जमां ने बैठक के दौरान परेड की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, अनुशासन बनाये रखने और सभी प्रतिभागियों विशेषकर स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी पर बल दिया. उन्होंने सिविल सर्जन को कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि आकस्मिक परिस्थितियों से निबटा जा सके. एसडीपीओ को परेड अभ्यास को नियमित व व्यवस्थित ढंग से संचालित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ व सतर्क रखने की बात कही, ताकि अप्रिय घटना न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है