सिसई. प्रखंड मुख्यालय स्थित पानी टंकी के समीप 100 केवीए पावर का नया ट्रांसफॉर्मर विधायक जिग्गा सुसारन होरो की पहल पर लगाया गया. इसका उद्घाटन जेएमएम नेता मोहम्मद उमर फारूक अंसारी ने गुरुवार को किया. उमर फारूक ने कहा कि पानी टंकी का ट्रांसफाॅर्मर पिछले 15 दिनों से खराब पड़ा था, जिससे पानी टंकी से पानी सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गया था. पानी नहीं मिलने से सिसई शहरी क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. मौके पर जुल्फान अंसारी, अली नवाज साहब, गुलफाम अंसारी, सादिक अंसारी, मकीन अंसारी, महिंद्र उरांव, मनोज उरांव, शमशेर अंसारी उपस्थित थे.
दिव्यांग को की आर्थिक मदद
पालकोट. प्रखंड के बंगरू निवासी दिव्यांग श्याम बड़ाइक को प्रमुख सोनी लकड़ा व मुखिया पूनम एक्का ने आर्थिक मदद की. दोनों जनप्रतिनिधि ने गुरुवार को श्याम बड़ाइक के घर जाकर उसे 50 किलो चावल व आर्थिक सहायता प्रदान की. मौके पर सुशील लकड़ा, लाल मोहन बड़ाइक, सोमरू बड़ाइक, राजेश बड़ाइक, महावीर महली, कृष्णा महली आदि मौजूद थे.
इंटर कॉलेज में 12वीं की कक्षा आज से
बसिया. इंटर कॉलेज बसिया में 12वीं की कक्षा 23 मई से शुरू होगी. यह जानकारी देते हुए प्रभारी प्राचार्य एलएन गोराई ने बताया कि 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए कॉलेज के कार्यालय से कला, विज्ञान एवं वाणिज्य का प्रवेश फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है