24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएसएस ने चलाया नशामुक्ति अभियान

एनएसएस ने चलाया नशामुक्ति अभियान

गुमला. कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला के एनएसएस छात्रों द्वारा आयोजित कार्यक्रम शुक्रवार को नशा मुक्ति अभियान व पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित रहा. एनएसएस के जिला नोडल कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर जीभवानी कुमार रजक, प्रोफेसर नंदकिशोर रजक व प्रोफेसर इशाबेला होरो मौजूद थीं. पुग्गू पंचायत के खोपाटोली, बिरसा नगर व ढौठाटोली में अभियान चला. अभियान के तहत नशामुक्ति केंद्र रिसोर्स पर्सन वंदना होरो ने स्वास्थ्य पर अपनी बात रखीं, जिसमें उन्होंने मादक पदार्थों के निषेध अभियान के महत्व को विस्तार से समझाया. उन्होंने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक व सामाजिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला. युवाओं को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद अजीम प्रेमजी संस्था के रिसोर्स पर्सन आशुतोष ने पर्यावरण संरक्षण के विषय पर अपने विचार साझा किया. खोपाटोली, बिरसा नगर व ढौठाटोली में छात्रों ने ग्रामीणों के साथ बातचीत की और नशा मुक्ति के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने नशे से होने वाली बीमारियों, पारिवारिक कलह व आर्थिक नुकसान पर जोर दिया. उन्होंने ग्रामीणों को नशे की लत से बाहर आने के लिए उपलब्ध सरकारी और गैर-सरकारी सहायता के बारे में बताया.

उपायुक्त से मिले मारवाड़ी युवा मंच के लोग

गुमला. नवनियुक्त उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित का स्वागत मारवाड़ी युवा मंच गुमला के प्रतिनिधियों ने किया. इस दौरान मंच द्वारा उपायुक्त को बुके भेंट किया गया. संजीव मालानी, शंकर अग्रवाल, रोहित खंडेलवाल, निखिल नर्सरिया ने उपायुक्त को शाखा द्वारा सामाजिक कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की. शाखा के सदस्यों ने स्वास्थ्य, समाज सेवा व रक्तदान के क्षेत्र में शाखा द्वारा चलाये गये प्रयासों से अवगत कराया. भविष्य में जिला प्रशासन के सहयोग से जनहित में और भी प्रभावित कार्य करने की इच्छा प्रकट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel