गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बुधवार को ऊपरखटंगा पंचायत में प्रखंड प्रशासन द्वारा धरती आबा जन भागीदारी अभियान के तहत लगे शिविर का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने गोद भराई व अन्नप्रासन्न जैसी सामुदायिक रस्मों में सहभागिता निभायी और गर्भवती महिलाओं को पोषण, साफ-सफाई व अस्पताल में सुरक्षित प्रसव के लिए जागरूक किया. उपायुक्त ने पोषण आहार में दिये जाने वाले खाद्य पदार्थों की उपयोगिता बताते हुए कहा कि संतुलित आहार से ही स्वस्थ शिशु का जन्म संभव है. उन्होंने गर्भवती महिलाओं को मूंगा साग के उपयोग को विशेष रूप से जरूरी बताया. कहा कि यह हीमोग्लोबिन स्तर को बनाये रखने में सहायक होता है. उपायुक्त ने शिविर में शामिल ग्रामीणों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत, मनरेगा, पेंशन योजना, राशन कार्ड व आधार अद्यतन जैसी सेवाओं की जानकारी दी. कहा कि यदि किसी योजना से जुड़ी कोई समस्या हो, तो सबसे पहले बीडीओ कार्यालय जाये और अपनी समस्या रखें. बीडीओ कार्यालय में यदि समस्या का समाधान नहीं होता है, तो उपायुक्त कार्यालय हमेशा जन सहयोग के लिए तत्पर है. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य व केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. शिविर में लगभग 300 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया. मौके पर 158 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से आधार कार्ड के 38, आयुष्मान भारत के आठ व मनरेगा जॉब कार्ड के 10 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. शिविर में सिकल सेल एनीमिया की भी जांच की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है