30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस पर बढ़ा है देश की जनता का विश्वास : जिलाध्यक्ष

गुमला जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक

गुमला. गुमला जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक परिसदन सभागार में गुरुवार को जिलाध्यक्ष चैतू उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष चैतू उरांव ने सभी प्रखंडों के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को मनोनयन पत्र समर्पित किया गया. जिलाध्यक्ष चैतू उरांव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन सृजन का वर्ष है. संगठन सृजन के तहत जिला स्तर पर प्रखंड, मंडल, पंचायत, वार्ड व बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है. देश हित में राहुल गांधी के संघर्ष को देखते हुए लोगों का कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ा है. लोग केंद्र की मोदी सरकार से ऊब चुके हैं और परिवर्तन चाहते हैं. देश में परिवर्तन की लहर चल चुकी है. इसलिए बड़ी संख्या में युवा पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष पार्टी द्वारा दी जाने वाली जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें. आम जनता के दुख-सुख के साथी बनें. साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सहायक बनें. इसमें बसिया प्रखंड के दक्षिणी भाग से ज्योति कुल्लू, उत्तरी भाग से घूरन साहू, सिसई प्रखंड के दक्षिणी भाग से बिहारी भगत, उत्तरी भाग से जितेंद्र लोहरा, जारी से रिजवान अंसारी, डुमरी प्रखंड के दक्षिणी भाग से वाल्टर बखला, उत्तरी भाग से थॉमस टोप्पो, चैनपुर प्रखंड के दक्षिणी भाग से विमल एक्का, उत्तरी भाग से अमित बरला, गुमला प्रखंड के पूर्वी भाग से राजा खड़िया, पश्चिमी भाग से नारायण एक्का, मध्य भाग से ब्रजकिशोर उरांव, कामडारा प्रखंड से दक्षिणी भाग से वॉल्टर टोपनो, उत्तरी भाग से अमित टोपनो, भरनो प्रखंड के उत्तरी भाग से उमाकांत शाही, दक्षिणी भाग से बसंत उरांव, रायडीह प्रखंड के उत्तरी भाग से शशिकांत बेक, दक्षिणी भाग से एडमंड इंदवार, बिशनपुर प्रखंड के पूर्वी भाग से अर्पण तिर्की, पश्चिमी भाग से चंद्र लोहरा, घाघरा प्रखंड के उत्तरी भाग से शहजाद खान, दक्षिणी भाग अमर उरांव, पालकोट प्रखंड उत्तरी भाग से माठा खड़िया, दक्षिणी भाग से सुशील लकड़ा को प्रखंड का मंडल अध्यक्ष बनाया गया है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजीत गुड़िया, सचिव तरुण गोप, यूथ कांग्रेस जिला प्रभारी जयप्रकाश चौबे, जिला चेयरमैन सह मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन अख्तर, पवन केवट, गंगा उरांव, प्रखंड अध्यक्ष गुलाम सरवर, बैबुल अंसारी, निरंजन एक्का, राजेश टोप्पो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel