पालकोट. असम के जोनार जिले से तीर्थयात्रा पर निकले दो युवक दीपक कर्मकार व अभिनंदन कर्मकार का पालकोट पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. युवकों ने बताया कि साइकिल से तीर्थयात्रा का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण है. आज के समय में देखा जा रहा है कि जंगलों से पेड़-पौधों को धड़ल्ले से काटा जा रहा है, जिससे पर्यावरण पर खतरा मंडरा रहा है. युवकों ने बताया कि तीर्थयात्रा के दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. युवकों ने बताया कि वे लोग सबसे पहले केदारनाथ गये, वहां पूजा करने के बाद ओड़िशा राज्य के लिए निकले हैं. ओड़िशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर व कामख्या मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वापस असम लौट जायेंगे.
मुख्य सड़क पर गिरा पेड़, घंटों लगा जाम
गुमला. शहर के पालकोट रोड में मुख्य सड़क पर पेड़ गिर गया, जिससे घंटों सड़क जाम रही. बिजली तार क्षतिग्रस्त होने से बिजली भी इस रूट की गुल हो गयी. स्थानीय लोगों व प्रशासन की पहल से पेड़ को काट कर सड़क से हटाया गया. इसके बाद आवागमन सुचारू हुआ.पीड़ित ने जान-माल की सुरक्षा की लगायी गुहार
सिसई. थाना क्षेत्र के मंगलो गांव निवासी मंगरा उरांव ने हत्या करने की नियत से हुजूम बना कर हमला करने, हमले के दौरान उनसे मोबाइल व रुपये लूटने के मामले में थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी. लेकिन मंगरा के आवेदन पर थाना की तरफ से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी, जिससे मंगरा ने शनिवार को एसडीओ राजीव नीरज को आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने व परिवार को सुरक्षा देने की गुहार लगायी है. मंगरा ने बताया कि आरोपियों से उसे और परिजनों को जान का खतरा है. हमले के बाद मंगरा सपरिवार घर छोड़ कर रिश्तेदारों के यहां रह रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है