23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

203 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

203 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

सिसई. प्रखंड सह अंचल सभागार में अंचल दिवस के तहत शनिवार को जनशिकायत निवारण शिविर का आयोजन हुआ. एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक व एसडीओ राजीव नीरज ने आवेदकों की जमीन संबंधित कई मामलों की सुनवाई की. शिविर में भूमि संबंधित कुल 288 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 203 आवेदनों का निष्पादन किया गया. शेष 85 आवेदनों में अधिकारियों ने जांच का आदेश दिया. शिविर में पांच महिला की गोद भराई की गयी. साथ ही सहिजना आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका के रूप में सुधा कुमारी व नगर दसाई टोली केंद्र के सहायिका के रूप में मरियम बाखला को नियुक्ति पत्र, स्कूली बच्चों को साइकिल व चार महिला मंडल को ऋण संबंधित चेक दिया गया. मौके पर प्रमुख मीणा देवी, बीडीओ रमेश कुमार यादव, सीओ नितेश खलखो, सिसई थानेदार संतोष कुमार सिंह, पुसो थानेदार प्रकाश तिर्की मौजूद थे.

जमीन संबंधी छह मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

भरनो. थाना परिसर भरनो में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. इसमें सीओ अविनाश कुजूर व थानेदार कंचन प्रजापति के समक्ष आवेदकों ने भूमि संबंधी आठ मामलों को रखा, जिसमें छह मामलों का आपसी सुलह के बीच ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. वहीं दो मामलों में दोनों पक्ष के लोग उपस्थित नहीं रहने के कारण उन्हें नोटिस भेज कर अगली तिथि पर आने को कहा गया. सीओ अविनाश कुजूर ने कहा कि थाना दिवस पर जमीन संबंधी मामलों को दोनों पक्षों के बीच निबटारा किया जाता है. अगर निबटारा नहीं हुआ, तो आगे न्यायालय भी भेजा जाता है. थाना दिवस पर प्रखंड के दर्जनों टाना भगत थाना पहुंचे थे और जतरगड़ी गांव का एक जमीन संबंधी मामले की जानकारी मांगी. सीओ ने कहा कि उक्त जमीन दूसरे रैयतों के नाम पर जमाबंदी कायम है, तो टाना भगतों ने इसका विरोध किया और आक्रोशित हो गये. मौके पर सीआइ शाहिद अनवर, एसआइ मंटू चौधरी, अभिनंदन कुमार, राजस्व कर्मचारी ब्रजेश सिंह, बलराम भगत, राजीव रंजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel