गुमला. गुमला जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए वज्रपात में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हैं. मृतका ललकी देवी गुमला प्रखंड के बसुवा गांव की रहनेवाली है. वहीं घायलों में गुमला थाना के लुरू कोटाम की पुष्पा कुमारी व वर्षा कुमारी, हेठजोरी गांव की सलोनी कुमारी, घाघरा प्रखंड के बरांग गांव की निमी देवी, मनी देवी व स्नेहा कुमारी शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. इसमें सलोनी कुमारी की स्थिति नाजुक है. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे तेज बारिश के साथ गुमला व घाघरा के बॉर्डर इलाकों के गांवों में वज्रपात की घटना घटी है. बसुवा गांव में जब वज्रपात हुआ, उस समय ललकी देवी काम कर रही थी, तभी वह उसकी चपेट में आ गयी. वहीं खेत में काम करने के दौरान आधा दर्जन लोग अलग-अलग गांव में वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गये.
वज्रपात से दो बैलों की मौत, बचे किसान व बच्ची
टोटो. गुमला से 15 किमी दूर खरका गांव में शनिवार की दोपहर में तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसमें किसान रमेश कुमार मांझी के दो बैलों की मौत हो गयी. दोनों बैल की कीमत एक लाख, 20 हजार रुपये बतायी गयी है. घटना में रमेश व उसके साथ चल रही एक बच्ची वज्रपात का झटका लगने के बाद खेत में फेंका गये. हालांकि वे लोग सुरक्षित हैं. किसान ने प्रशासन से आपदा के तहत मुआवजा देने की मांग की है. क्योंकि, अभी खेतीबारी का समय है और ऐसे समय में दोनों बैलों की मौत से काफी परेशानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है