जारी. प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित उवि सिकरी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को बारिश के मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं बनी है, जिससे सभी को खेत व कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ने विद्यालय तो बनवा दिया, लेकिन आज तक मुख्य पथ से स्कूल तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है. बरसात में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शिक्षक प्रभु दास तिग्गा ने बताया कि कई बार छात्र-छात्राएं कीचड़ में फिसल कर गिर जाते हैं और उनके कपड़े खराब हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें घर वापस लौटना पड़ता है. उन्होंने कहा कि यदि पक्की सड़क बन जाती, तो सभी को राहत मिलती और नियमित रूप से स्कूल पहुंचना संभव हो पाता है. इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. विद्यालय परिवार व ग्रामीणों ने सरकार से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द स्कूल तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाये, ताकि विद्यार्थियों को सुरक्षित और सुविधाजनक मार्ग मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है