कामडारा. थाना क्षेत्र के राजकीय मवि कुदा के समीप बीते मंगलवार की रात में सड़क हादसे में पोकला बरदाटोली गांव निवासी सैमसन देमता (18) की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य युवक मनीष देमता (23) घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर कामडारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दोनों को सीएचसी कामडारा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सैमसन देमता को मृत घोषित कर दिया. वहीं मनीष देमता का प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया. इधर, बुधवार को कामडारा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.
फादर जेफ्रियानुस बखला का निधन, शोक
डुमरी. डुमरी प्रखंड स्थित कुड़ुख कत्थ खोड़हा भुरसाडीपा भागीटोली स्कूल के संस्थापक फादर जेफ्रियानुस बखला उर्फ डॉ एतवा उरांव का निधन हो गया. उन्होंने हॉली क्रॉस अस्पताल कुनकुरी में सात जुलाई को अंतिम सांस ली. अंतिम संस्कार में गुमला के धर्माध्यक्ष समेत कई लोग शामिल हुए. इसके पूर्व में पवित्र मिस्सा बलिदान संपन्न हुआ. सभी लोगों ने फादर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके सेवा कार्यों को याद किया गया. उनके सहयोगी अजीत केरकेट्टा ने बताया कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें किडनी की बीमारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है