गुमला. गुमला प्रखंड के सोसो पल्ली में अच्छी बारिश के लिए रविवार को तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें गुमला भिखारिएट के तीन पल्ली टुकूटोली, गुमला और सोसो के ख्रीस्त विश्वासियों ने भाग लिया. सोसो पल्ली के करंजमोड़ से रोजरी करते हुए सोसो पल्ली परिसर तक तीर्थयात्रा किया गया. तीर्थयात्रा के बाद मुख्य अनुष्ठाता गुमला भिखारिएट के डीन फादर जेरोम एक्का, सहायक फादर ख्रीस्टोफर तिर्की व फादर अमृत द्वारा प्रार्थना एवं मिस्सा बलिदान किया गया. मौके पर फादर जेरोम एक्का ने कहा कि जल है तो कल है और जल है तो जीवन है. उन्होंने कहा कि जो सच्चे मन और पूरे विश्वास से ईश्वर से प्रार्थना करता है. ईश्वर उसकी प्रार्थना को सुनता है. ईश्वर पर अपना विश्वास बनाये रखे जो ईश्वर पर विश्वास करते हैं. वे ईश्वर के ज्यादा समीप रहते हैं. आज हम सभी एक स्थान पर एकत्रित होकर ईश्वर से अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. ताकि अच्छी बारिश हो और खेतीबारी का काम अच्छा हो सके. अभी कुछ दिन पहले गुमला में अच्छी बारिश हुई है. इसके लिए हम ईश्वर को धन्यवाद देते हैं. साथ ही किसानों से अपील करते हैं. आप बारिश के पानी का सदुपयोग करें और अच्छी खेती करें. मौके पर फादर ख्रीस्टोफर तिर्की, फादर गाब्रियल डुंगडुंग, फादर अलेक्स किंडो, फादर मनोहर खोया, फादर कुलदीप खलखो, फादर अविनाश लकड़ा, फादर नीलम एक्का, फादर नवीन कुल्लू, फादर एल्फीज, फादर कुलदीप लिंडा, फादर मूनसन बिलुंग, फादर सुमन, फादर अरविंद कुजूर, फादर नबोर मिंज, फादर रंजीत खलखो, फादर नवीन कुल्लू, फादर शैलेस कुजूर, फादर अजीत केरकेटटा, फादर खुशमन एक्का, फादर डेविड एक्का, सिस्टर हिरमीना लकड़ा, सिस्टर करूणा नाग, सिस्टर एलिजाबेथ केरकेट्टा, सिस्टर अंजेला मिंज, सिस्टर प्लासिदा, धर्मप्रांतीय काथलिक सभा के अध्यक्ष सेत कुमार एक्का, त्योफिल खलखो, नीलम प्रकाश लकड़ा, फ्रांसिस, हिलारूस लकड़ा, चंदन मिंज, प्रेम एक्का, किशोर तिर्की, फ्लोरा मिंज, जयंती तिर्की, रजनी पुष्पा तिर्की, दिव्या सरिता मिंज, इरीना मिंज, विद्यानी लकड़ा, सेबेस्तीयानी कुजूर, ज्योति सुमिता, मर्सीला खेस, मंजूला केरकेट्टा, अलमा खेस समेत काफी संख्या में ख्रीस्त विश्वासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है