गुमला. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गुमला के नेतृत्व में कचहरी परिसर से जुलूस निकाला गया. जुलूस पटेल चौक पहुंच कर आमसभा में तब्दील हो गयी. सभा में मांगों से संबंधित व केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की गयी. इसके बाद कर्मचारी चंदाली पहुंच कर सीएम व मुख्य सचिव नाम 25 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. जिला सचिव भूषण कुमार ने कहा कि अपने हक को हासिल करने के लिए आनेवाले दिनों में आंदोलन करेंगे. मुख्य मांगों राज्य के सभी रिक्त पड़े पदों पर वर्षों से कार्यरत अनुबंध, दैनिक मजदूरी, पारिश्रमिक, मानदेय, आउटसोर्सिंग पर कार्यरत मनरेगा कर्मी, ंकंप्यूटर ऑपरेटर, नगर निकाय, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, चालक रसोइया, सफाई कर्मी आदि को विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों पर स्थायी नियुक्ति करने, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सभी एएनएम/जीएनएम, यक्ष्मा, मलेरिया, एमपीडब्ल्यू समेत अन्य कर्मियों को वरीयता व अनुभव के आधार पर स्थायी नियुक्ति की जाये. साथ ही पद के अनुसार समान काम के समान वेतन भत्ता आदि की गणना कर न्यूनतम तत्काल 39 हजार का मानदेय स्वीकृत किया जाये. मौके पर सेत कुमार एक्का, जीतवाहन उरांव, रामनरेश सिंह, मंजूषा लकड़ा, रघुनंदल वैध, सीताराम मुंडा, सीताराम साहू, प्रवीण कुमार, प्रमोद मिश्रा, अजय कुमार वर्मा, गंगा सागर ठाकुर, प्रकाश कुमार, जितेंद्र महतो, हीरा लाल साहू, लीलांबर साहू, फुलझरी भगत, महादीप कच्छप, राजू उरांव, शीतल कुमारी, रोशन लकड़ा. ललन साहू, प्रभा किरण मिंज, सभापति यादव, मुनीर भुट्टो, सुनीता कुमारी, शत्रुघ्न सिंह, भरत राम, सरस्वती कुमारी, आरती, वीणा कुजूर, डोमन साहू, सोनी तिर्की समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है