26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माता-पिता बच्चों को अच्छे गुण दें : फादर एल्फिज

माता संत अन्ना की याद में संत अन्ना मध्य प्लस टू उच्च विद्यालय में विद्यालय दिवस मनाया गया.

: माता संत अन्ना की याद में संत अन्ना मध्य प्लस टू उच्च विद्यालय में विद्यालय दिवस मनाया गया. 27 गुम 3 में मंच पर बैठी संत अन्ना की धर्मबहनें 27 गुम 4 व 5 में कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्कूली बच्चे 27 गुम 6 में माल्यार्पण करते अतिथि प्रतिनिधि, गुमला माता संत अन्ना की याद में संत अन्ना मध्य प्लस टू उच्च विद्यालय दाउद नगर पुग्गु गुमला में रविवार को विद्यालय दिवस धूमधाम से मनाया गया. सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में पवित्र मिस्सा बलिदान किया गया. एराउज गुमला के सह निदेशक फादर एल्फिज केरकेट्टा ने पवित्र मिस्सा बलिदान कराया. जहां सभी संत अन्ना की धर्मबहनों व संस्था के जुड़े लोगों ने अच्छे स्वास्थ्य व जीवन में सफलता के लिए प्रार्थना की. मौके पर फादर एल्फिज ने कहा कि आज के आधुनिक समय में परिवार में विद्यार्थियों में अच्छे गुणों का होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज हम सभी माता संत अन्ना की याद में पर्व मना रहे हैं. संत अन्ना और उनके पति जोवाकिम धार्मिक, संस्कारी व विनम्र दंपति थे और उन दोनों ने अपनी पुत्री माता मरियम को भी वही गुण सिखाया. उसी का फल रहा कि माता मरियम संसार के मुक्तिदाता को जन्म दिया. फादर एल्फिज ने कहा कि जिस प्रकार संत अन्ना और जोवाकिम ने अपनी पुत्री को अच्छे गुण दिये. उसी प्रकार हर माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे गुण दें. ताकि वे अपने बड़े-बुजूर्गों से मिलने वाली विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचायें. संत अन्ना की तरह विनम्र बनें : सिस्टर ललिता प्रधानाध्यापिका सिस्टर ललिता लोलेन टोप्पो ने कहा कि संत अन्ना और जोवाकिम संत अन्ना धर्मसंघ की संरक्षिका संत हैं. हमारा विद्यालय संत अन्ना के नाम समर्पित है. इसलिए प्रतिवर्ष संत अन्ना पर्व दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. सिस्टर ललिता ने कहा कि संत अन्ना और जोवाकिम में गुणों का भंडार था. आज जिस युग में हम जी रहे हैं. वहां तकनीकी प्रगति अपनी चरम पर है. सामाजिक और नैतिक मूल्यों में लगातार गिरावट हो रही है. ऐसे समय में संत अन्ना और जोवाकिम का त्योहार याद दिलाती है कि हम विनम्र, दीन, धार्मिक और एक संस्कारी इंसान बनें. विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया पवित्र मिस्सा बलिदान के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यार्थियों ने हिंदी, नागपुरी, संथाली, छत्तीसगढ़ी, राजस्थानी आदि डीजे गीतों पर नृत्य की प्रस्तुती दी. विद्यार्थियों द्वारा नशामुक्ति पर लघु नाटक का भी मंचन किया गया. मौके पर मुखिया जेनेविभा लकड़ा, इरेनियुस मिंज, अजीत, पास्टर बलदेव, सिस्टर सोसन, सिस्टर प्रेमिका, सिस्टर ओफिरा, सिस्टर जसिंता, सिस्टर निर्मला, सिस्टर रानी, अंजना, निशि, गुलाबी, रोजलिन, एलविन, अनिमा, खुशबु, रेशमा, स्वाति, मनीषा, अलका, श्रुति, प्रियंका, ललिता, किरण, सोसंती, मरियम, फाएजल, कमल, पौलन, ओलविन, प्रदीप राकेश, अनुज, संदीप, संजय, राम, रितिक, निशित, अंकित सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे व अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel