गुमला. सड़क सुरक्षा ड्राइंग कंपटीशन में चंचल सिग्नस इंग्लिश मीडियम स्कूल अरमई गुमला की कक्षा स्टैंडर्ड वन से स्टैंडर्ड छठवीं तक के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा अभियान के समन्वयक अभिषेक कुमार ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. स्कूल प्रबंधन समिति के मैनेजिंग डायरेक्टर सुबोध कुमार लाल एवं स्कूल के असिस्टेंट प्रिंसिपल मनीषा मिंज को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कृत होनेवालों में खुशी कुमारी, रोयाश कुजूर, स्मृति डुंगडुंग, अल्पना मिंज, प्रवीण खड़िया, अमन कुमार प्रजापति, मयंक कुमार सिंह, मोदसीर अंसारी, रामस्वरूप चीक बड़ाइक, वीर कुमार, प्रतीक साहू, दिव्यांशी रानी, अनित बेक, सुचिता कुमारी आयुष महली, दिव्यांशी रानी, छोटी कुमारी, रूपा कुमारी, प्राची कुमारी शामिल हैं.
30 लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश
घाघरा. प्रखंड की नवडीहा पंचायत अंतर्गत बने अबुआ आवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया. बीडीओ दिनेश कुमार व प्रमुख सविता देवी ने फीता काट कर पांच लाभुकों के आवास का गृह प्रवेश कराया. इसमें राजेश राम, रूपाली देवी व श्याम उरांव के साथ-साथ पूरे प्रखंड में 30 लाभुकों के आवास का गृह प्रवेश किया गया. मौके पर मुखिया राजकुमार उरांव, उप मुखिया विनिता कुमारी, वार्ड सदस्य, ग्रामीण समेत अन्य उपस्थित थे.गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित
पालकोट. प्रखंड की दक्षिणी भाग पंचायत में बने अबुआ आवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ विजय उरांव ने अबुआ आवास के लाभुक जानकी देवी व कारी देवी का नये आवास का फीता काटकर गृह प्रवेश कराया. इसके अलावा दक्षिणी भाग पंचायत के अंतर्गत दर्जनों नये अबुआ आवास का उद्घाटन किया गया. मौके पर समन्वयक बिशु बारला, सुषमा देवी, चंद्र भूषण उरांव, संदीप उरांव मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है