28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर और बढ़ रही है बेरोजगारी

हेमंत सरकार की विफलताओं के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन

बिशुनपुर. राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था, व्यापक भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं की विफलता के खिलाफ मंगलवार को भाजपा मंडल बिशुनपुर की ओर से आक्रोश प्रदर्शन किया गया. मंडल अध्यक्ष जगत ठाकुर के नेतृत्व में भाजपाइयों ने प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन कर उपायुक्त के नाम बीडीओ को मांग पत्र सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से सेरका पंचायत स्थित सेरका-हाडूप पथ निर्माण कार्य को अविलंब शुरू कराने, जल-नल योजना में हुई गड़बड़ी की जांच, स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने, बैंक ऑफ इंडिया में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने व केवाइसी की सुविधा बहाल करने, डीएमएफटी फंड का समुचित उपयोग, जनता के कार्य समय पर निबटाने, भ्रष्टाचार व घूसखोरी पर रोक, पठारी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में सुधार, मंईयां सम्मान योजना की राशि सभी महिलाओं को देने तथा रैयती जमीनों के ऑनलाइन रिकार्ड में हुई गड़बड़ियों को पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर सुधार करने जैसी मांगें उठायी गयीं. कार्यक्रम में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव और जिला प्रभारी प्रदीप प्रसाद भी मौजूद थे. वक्ताओं ने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है, बेरोजगारी बढ़ रही है और सरकार स्थानीय नीति, नियोजन नीति व भाषा विवादों में राज्य को उलझा रही है. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि आयुष्मान योजना लगभग बंद हो चुकी है, जबकि वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन महीनों से बंद है। मंईयां सम्मान योजना की राशि से हजारों महिलाएं वंचित हैं और किसानों को धान खरीद के नाम पर ठगा गया है. प्रदर्शन के दौरान हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मौके पर भिखारी भगत, अशोक भारती, केदार साहू, राजू मांझी, अजीत उरांव, शनिचरवा उरांव, चंदन सिंह, टेमन दास, मंगरू उरांव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel