घाघरा. जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया गुमला में शुक्रवार को पौधरोपण किया गया. इस दौरान परिसर में 100 पौधे लगाये गये. प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शुक्ला, शांति इंडस्ट्री के संजय अग्रवाल ने विद्यालय प्रांगण में आंवला, अनार, अर्जुन, नीम, महोगनी समेत कई पौधे लगाये. संजय अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को हर मौके पर पेड़-पौधे लगाने चाहिए. कोरोना काल ने हमें इस बात की अच्छी सीख दी की ऑक्सीजन की कितनी आवश्यकता हमें पड़ती है. वन विभाग तो अपना काम करता है, पर हम नागरिकों का भी एक कर्तव्य है कि हर मौके पर हम सभी पौधे लगाये और उसे अपने बच्चों की तरह देखभाल कर बड़ा करें. इससे हमें व हमारी आनेवाली पीढ़ी को बेहतर वातावरण मिल सके. प्राचार्य प्रदीप कुमार शुक्ला ने कहा संस्था द्वारा पौधारोपण कर बेहतर कार्य किया जा रहा है और भी सामाजिक संगठन इस तरह के कार्य करें मौके पर किरण तिवारी, मंगल भाई, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.
डीएवी में कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम शुरू
गुमला. सीबीएसइ द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. प्रधानाचार्य डॉक्टर रमाकांत साहू ने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण व नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से और स्कूलों में स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को दक्ष बनाने के लिए ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाये जा रहे हैं. इस तरह के सेमिनार शिक्षकों को एक-दूसरे से सीखने, अपने अनुभव साझा करने और अपने पेशेवर विकास को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करते हैं. मौके पर मास्टर ट्रेनर के रूप में ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल हेसाग हटिया के प्रधानाचार्य डॉक्टर पल्लवी सिंह, माॅडर्न पब्लिक स्कूल कोडरमा वाइस प्रिंसिपल विजय कुमार समेत 60 शिक्षक शिक्षिकाएं ने सेमिनार में हिस्सा लिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है