भरनो. प्रखंड के वनटोली गांव स्थित राज विद्या केंद्र परिसर में शनिवार को वन महोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, आजसू के मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर देवशरण भगत, गुमला वन प्रमंडल पदाधिकारी बेलाल अहमद अनवर, प्रशिक्षु आइएफएस आदर्श शरण, रेंजर जॉन रॉबर्ट तिर्की समेत राज विद्या केंद्र के कई सदस्यों ने 200 फलदार, छायादार और कई तरह के औषधीय पौधे लगाये. पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि बारिश के मौसम में लगातार पौधरोपण कार्य चल रहा है. पर्यावरण की दृष्टि से धरती माता की सुरक्षा के लिए आज के समय में पौधरोपण आवश्यक है, ताकि जल, जमीन सुरक्षित रह सके. डॉक्टर देवशरण भगत ने कहा कि इस प्रकृति को बचाना, पर्यावरण को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है. हम सभी से आग्रह करेंगे कि प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए. बेलाल अहमद अनवर ने कहा कि राज विद्या केंद्र एक मॉडल उदाहरण है. ये पूरा चट्टानी क्षेत्र था, जहां पर कुछ भी पौधा नहीं थे. राज विद्या केंद्र के लोगों ने पिछले कुछ वर्षों में काफी मेहनत कर इस क्षेत्र को हरा भरा बना दिया है, तो कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज यहां हमलोगों ने पौधारोपण का कार्यक्रम किया हूं. मौके पर अरुण प्रसाद अग्रवाल, रामेश्वर बड़ाइक, प्रभु साहू, मुनेश्वर महतो, प्रभारी वनपाल राकेश कुमार मिश्रा, राजेश कुजूर, अकील अहमद, रजत किरण डुंगडुंग, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही, संतोष कुमार पांडा, राम नंदन शाही, पीके सिंह, सुदर्शन सिंह, शिव शंकर सिंह, जगजीवन सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है