23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हैंडबॉल प्रशिक्षण लेकर वापस लौटने पर खिलाड़ी का स्वागत

भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से पटियाला में आयोजित हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर (सात से 23 जुलाई तक) भाग लेकर वापस गुमला लौटने पर स्पोर्ट्स अकादमी गुमला के हैंडबॉल खिलाड़ी दीपक कुमार का फूलमाला से स्वागत किया गया.

27 गुम 38 में स्वागत करते गुमला. भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से पटियाला में आयोजित हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर (सात से 23 जुलाई तक) भाग लेकर वापस गुमला लौटने पर स्पोर्ट्स अकादमी गुमला के हैंडबॉल खिलाड़ी दीपक कुमार का फूलमाला से स्वागत किया गया. अकादमी के संचालक सैय्यद जुन्नू रैन ने कहा कि हमारे गुमला जिला के लिए हैंडबॉल के क्षेत्र में यह उपाधि काफी लाभदायक होगी. यहां के बच्चों को सही प्रशिक्षण मिलेगा. जिससे वे गुमला जिला साथ ही झारखंड राज्य में हैंडबॉल के क्षेत्र में आगे बढ़ते नजर आयेंगे. नगर परिषद गुमला के निवर्तमान उपाध्यक्ष सह समाजसेवी मोहम्मद कलीम अख्तर ने कहा कि गुमला में हैंडबॉल के क्षेत्र में युवा आगे बढ़ रहे हैं. जिसका परिणाम है कि गुमला के हैंडबॉल खिलाड़ी दीपक कुमार को भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में हैंडबॉल खेल के गुर सीखने का अवसर मिला. हफीजुर रहमान ने कहा कि देश के गुमला में हैंडबॉल खेल के प्रति खिलाड़ियों में काफी रुचि है. हमारा प्रयास है कि खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण मुहैया करायी जाये. ताकि खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में गुमला जिला का नाम रोशन कर सके. वहीं मौके पर डीएवी स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में अपने कलस्टर में गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्र अम्मार अली का भी मूंह मीठा कर स्वागत किया गया. मौके पर अरशद अली, मोहम्मद कल्लू, सरफराज खान, एजाज अली, सीनियर खिलाड़ी विक्रम राज, अरीब आब्दीन, संतोष, शशांक, हर्ष सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel