पीएलवियों का कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम हुआ गुमला. जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला में पीएलवियों का कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम हुआ. इसमें पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष ध्रुव चंद्र मिश्र ने कहा कि सभी पीएलवी अपने-अपने क्षेत्र में मन लगा कर कार्य करें और लोगों को सभी तरह का सरकारी योजनाओं व विधिक सहायता का लाभ दिलवाने का प्रयास करें. थाना में रह रहे पीएलवी थाना में आनेवाले लोगों की समस्या सुन उनकी मदद करें. उन्हें जरूरत हो, तो इलाज कराने के लिए अस्पताल तक ले जाये तथा 164 आदि का बयान के लिए उन्हें कोर्ट तक आने के लिए मदद करें. मुआवजा की स्थिति में उन्हें मुआवजा के लिए भी आवेदन के लिए जानकारी दें. प्रखंड वाले पीएलवी जरूरतमंद व्यक्तियों की समस्या सुने और उन्हें उनके कार्य संबंधी मार्गदर्शन करें. डालसा सचिव राम कुमार लाल गुप्ता ने कहा कि सभी पीएलवी क्षेत्र में श्रृंखला बना कर कार्य करें और सुदूर क्षेत्र तक के लोगों को लाभ दिलाने में उनका सहयोग करें. आवश्यकता पड़ने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला को सूचित करें और वहां से मदद लेकर लोगों की समस्या को दूर करें. मासिक लोक अदालत में 185 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें 19 लाख, 74 हजार, 677 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है