26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम किसान सम्मान निधि किसानों के लिए वरदान : महेंद्र

पीएम किसान सम्मान निधि किसानों के लिए वरदान : महेंद्र

गुमला. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत शनिवार को किसान गोष्ठी बिशुनपुर प्रखंड में हुई. इसमें 325 किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम में जिले के गुमला, घाघरा, बिशुनपुर, भरनो व सिसई प्रखंडों के किसानों की सक्रिय भागीदारी रही. उद्घाटन मुख्य अतिथि विकास भारती के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत ने किया. उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान है. क्योंकि इस प्रकार की योजनाओं से किसान सीधे लाभान्वित हो रहे हैं. मुख्य वक्ता सह वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख डॉ संजय कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह योजना छोटे व सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है. कार्यक्रम में खरीफ फसलों में कीट प्रबंधन विषय पर एक विशेष तकनीकी सत्र भी आयोजित किया गया. सत्र में कीट प्रबंधन विशेषज्ञ अटल बिहारी तिवारी, नीरज कुमार, निशा तिवारी, विनोद कुमार व सुनील कुमार ने किसानों को खरीफ मौसम में फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले प्रमुख कीटों की पहचान, उनके जीवन चक्र, आर्थिक क्षति स्तर तथा जैविक एवं रासायनिक नियंत्रण विधियों के बारे में जानकारी दी.

प्रज्ञा केंद्र संचालकों का धरना चार व पांच को

बसिया. प्रखंड के सभी पंचायत भवनों में कार्यरत प्रज्ञा केंद्र संचालक सह पंचायत तकनीकी विशेषज्ञ झारखंड विधानसभा के समक्ष चार से पांच अगस्त तक दो दिनी धरना-प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर संचालकों व विशेषज्ञों ने बीडीओ बसिया को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड विधानसभा के समक्ष चार व पांच अगस्त को दो दिनी धरना देंगे. इसमे प्रखंड के सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक व तकनीकी विशेषज्ञ शामिल रहेंगे. यह जानकारी प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुजूर ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel