डुमरी. डुमरी पुलिस ने जमीन मामले को लेकर मारपीट करने वाले तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर गुमला न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इसमें अरुण मुंडा (35), सुरेंद्र मुंडा उर्फ जग्गू (26), गोपाल मुंडा, (46) सभी ग्राम नौहट्टा थाना -डुमरी शामिल हैं. उस कांड के सभी अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी, डंडा व खून लगा ईंट, पत्थर का टुकड़े को बरामद किया गया.
आठ यूनिट रक्त संग्रह किया गया
गुमला. सदर अस्पताल गुमला में मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में आठ यूनिट रक्तदान किया गया. मौके पर नवीन अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, कांता साबू, मनोज कुमार, पंकज कुमार, प्रियांशु, करण, सत्यम, अंचल अग्रवाल, सचिन ज्योति फोगला, कांता साबू, शकुंतला मंत्री, सुनिता, रोहित खंडेलवाल, राकेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.सहायक अध्यापिका तबस्सुम आरा का निधन, शोक
गुमला. राजकीयकृत मवि गुमला की सहायक अध्यापिका तबस्सुम आरा (40) का 12 जून को दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके निधन पर विद्यालय में शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी गयी. प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीरू कुमारी ने कहा कि उनका असमय जाना विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए पीड़ादायक है. तबस्सुम आरा एक निष्ठावान और दक्ष अध्यापिका थी. शैक्षणिक हो या प्रशासनिक कार्य वे सदैव तत्पर और सजग रहती थीं. उनका जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है. शोक व्यक्त करने वालों में शिक्षक संजय शर्मा, शिक्षक गणेश जयसवाल, ललन टोप्पो, मोहम्मद जलील, प्रदीप राम, श्यामा गुप्ता, संजीदा खातून, शहनाज बेगम, अनिल बरवा आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है