रायडीह. रायडीह प्रखंड में बिजली के हाई टेंशन तार की चोरी मामले में छह लोगों को रायडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से पुलिस ने एक बोलेरो, एक पिकअप, एक बाइक समेत 250 किलो बिजली का तार बरामद किया गया है. यह जानकारी देते हुए थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि 28 मई को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मुरुमकेला जंगल के पास बिजली के हाई टेंशन तार की चोरी कर रखा गया है और उसे चोरों द्वारा ले जाया जा रहा है. इस संबंध में वरीय अधिकारियों को सूचना करते हुए एक टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम घटनास्थल मुरुमकेला पहुंची, तो पुलिस को देख कर सभी चोर जंगल की ओर भाग गये. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पूरे जंगल की घेराबंदी की और चार चोरों को गिरफ्तार किया, जिसमें गांव बानटोली चंदवा निवासी सुरेंद्र उरांव (31), पतरातू थाना चान्हो जिला रांची निवासी दीपक कुमार (31), रायडीह निवासी ख्रीस्तीयानुस एक्का (45) व कृष्णा लोहरा हैं. वहीं तीन चोर जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल हुए. गिरफ्तार चोरों से पूछताछ करने पर बताया कि वे बिजली के हाई टेंशन तार की चोरी कर पालकोट व रांची में ले जाकर बेचते हैं. इधर पुलिस ने चोरी के दौरान प्रयोग में लाये गये एक बोलेरो व एक बाइक व चोरी की गयी चोरों के निशानदेही में 250 किलोग्राम बिजली का हाई टेंशन तार को जब्त कर थाना ले आयी. फिर चोरों के बयान के आधार पर छापेमारी करते हुए तपकारा पालकोट निवासी अनुज महतो (28) व गढ़सारु गुमला निवासी फादर लोहरा (35) को गिरफ्तार किया. इन दोनों के निशानदेही पर एक पिकअप वाहन व एक वजन करने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि इसी पिकअप वाहन से तारों को लाद कर लाया ले जाया जाता था. वजन मशीन से नाप तौल कर बेचा जाता था. इन सभी चोरों ने अपने बयान पर यह स्वीकार किया कि उन्होंने रायडीह थाना क्षेत्र के परसा, सोपो व गुमला थाना क्षेत्र के जोराग, टैसेरा, करौंदी व तेलगांव में चोरी कर चुके हैं. वहीं बिजली तार चोरी की रायडीह थाना में दो व गुमला थाना में दो केस का उद्भेदन हुआ है. सभी चोरों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है