गुमला. बिशुनपुर थाना के लापू में एक कार व पंचायत भवन के पास एक ट्रैक्टर को जलाने के मामले में दो अभियुक्तों को बिशुनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में टिटही बिशुनपुर निवासी नमीत उरांव (29) व अजीत उरांव (37) शामिल हैं. उक्त मामले में सोमवार एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि 23 मई को लापू निवासी लक्ष्मी नारायण साहू के घर के पास लगी एक कार व बनारी में एक ट्रैक्टर को अज्ञात अपराधियों ने आपसी रंजिश में आग लगा कर जला दी थी, जिसमें कार पूरी व ट्रैक्टर आधा जल गया था. कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम गठित की गयी. टीम ने नमीत उरांव व अजीत उरांव को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. आरोपियों के निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया गया है. छापेमारी टीम में थानेदार पुअनि राकेश कुमार सिंह, पुअनि शैलेश कुमार, हवलदार कौशल कुमार सिंह, नरेश मंडल, अरविंद कुमार, पवनवीर महतो, रामा शंकर शामिल थे.
घर का ताला तोड़ कर नकद व जेवर की चोरी
गुमला. शहर के वार्ड नंबर एक दुंदरिया निवासी लालजीत उरांव के घर का ताला तोड़ कर रविवार की रात अज्ञात चोरों ने 50 हजार रुपये नगद समेत जेवर की चोरी कर ली. घटना के समय घर में कोई नहीं था. सोमवार की सुबह में घर वाले घर पहुंचे, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था. अंदर जाने पर देखा कि घर का गोदरेज का लॉक टूटा है. समान मिलाने पर 50 हजार नकद, पायल व अन्य गहने गायब थे. यह जानकारी देते हुए लालजीत उरांव की पत्नी करीना कुमारी ने कहा कि वो अपने पूरे परिवार के साथ घर से कुछ दूर अपने रिश्तेदार के घर गयी थी. इस दौरान अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. लालजीत उरांव ने गुमला थाना में आवेदन सौंप कर अज्ञात चोरों पर कार्रवाई व अपने पैसे व जेवर की बरामदगी का मांग की है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व लालजीत के चाचा रंथू उरांव व उसकी चाची गौरी उरांव की मौत घर में सिलिंडर गैस फटने से जलने से हो गयी थी. इससे लालजीत व उसका पूरा परिवार रात्रि में उनके घर में उसके बच्चों के साथ रहता था और सुबह अपने घर चला जाता था. रविवार की रात भी वे अपने पूरे परिवार के साथ उनके बच्चों के घर गया हुआ था. इस दौरान अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है