भरनो. भरनो थाना के मारासिल्ली नदी के किनारे अर्द्धनिर्मित मकान के पास से भरनो पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो युवकों को देसी कट्टा व जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में लौंगा निवासी विकास लोहरा (19) व महुगांव निवासी प्रकाश महली उर्फ टेचा (21) शामिल हैं. उक्त मामले में एसडीपीओ कार्यालय गुमला में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि 26 मई की शाम पांच बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भरनो थाना अंतर्गत मारासिल्ली नदी के किनारे हॉस्पिटल के सामने एक अर्द्धनिर्मित मकान के पास दो संदिग्ध युवक किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जुटे हैं. सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए इस संबंध में सनहा दर्ज कराते हुए सशस्त्र बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचा, तो देखा कि मारासिल्ली नदी के किनारे हॉस्पिटल के सामने एक अर्द्धनिर्मित मकान के पार दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं. पुलिस वाहन को देखते दोनों युवक वहां से भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल की सहायता से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. दोनों युवकों की तलाशी ली गयी, तो विकास लोहरा के पास से एक देसी पिस्टल मिला, जिसमें मैगजीन को निकाल कर देखने पर दो जिंदा गोली पाया गया. वहीं प्रकाश महली उर्फ टेंचा के पॉकेट से दो जिंदा गोली मिली. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, पुअनि मिंटू चौधरी, पुअनि निर्मल प्रसाद, संतोष प्रधान, विनोद कुमार दांगी, संजय कुमार समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है