गुमला. घाघरा में कर्ज में डूबी महिला की मौत के बाद राजनीति पारा चढ़ गया है. झारखंड नवनिर्माण दल की केंद्रीय सदस्य सह महिला मंडल सहयोग संचालन समिति की जिला प्रभारी पुष्पा उरांव ने घाघरा प्रखंड के टोटांबी निवासी किरण यादव (24) की आत्महत्या पर शोक जताते हुए कहा है कि आत्महत्या के मामले को लेकर पांच सदस्यीय टीम गांव का दौरा कर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात करेंगी. विदित हो कि 11 जून को अखबार के मुताबिक किरण यादव ने अपनी चाची को अपने छह माह के बच्चे को सौंपने के बाद आत्महत्या कर ली है. अबोध बच्चे की मां के आत्महत्या से कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं. जिसकी गांव में चर्चा है कि फाइनेंस कंपनी द्वारा दबाव के कारण किरण देवी आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड नवनिर्माण दल द्वारा टीम का गठन किया गया है. जांच टीम 12 जून को गांव जाकर मृतक के घर व अगल-बगल के लोगों से मामले को लेकर टीम जांच करेगी. झारखंड नवनिर्माण दल की टीम के साथ दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह भी गांव जायेंगे.
हाइवा की टक्कर से घायल, रेफर
घाघरा. घाघरा-लोहरदगा मुख्य पथ पर पुराना पेट्रोल पंप के समीप हाइवा के धक्के से बाइक सवार राकेश रंजन प्रसाद घायल हो गया. घायल राकेश को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया. गंभीर रूप से घायल होने के कारण एंबुलेंस से बगैर उतारे उनका प्राथमिक इलाज चिकित्सक ने कर रिम्स रेफर कर दिया. राकेश बाइक से लोहरदगा जा रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है