गुमला. गुमला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह जून माह के अंतिम सप्ताह में होगा. इसमें मैट्रिक व इंटर के तीनों संकायों के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जायेाग. इसके लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. समारोह की तिथि और आयोजन स्थल की जानकारी आगे के अंक में प्रकाशित की जायेगी. टॉपर छात्रों की सूची अखबार में दो दिन के बाद प्रकाशित की जायेगी. वे प्रभात खबर कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. इधर छात्र रजिस्ट्रेशन के लिए प्रभात खबर कार्यालय में अपने नाम की जानकारी दें. साथ ही जैक बोर्ड में वैसे छात्र जिनका 85 प्रतिशत से ऊपर अंक है, वे भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए प्रभात खबर गुमला के मोबाइल नंबर 9471501007 व 7004243637 में संपर्क कर सकते हैं या फिर प्रभात खबर कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं. कार्यालय पालकोट रोड स्टेट बैंक के बगल घाटो बगीचा गली में आरा मील के पास नीलेश कॉम्पलेक्स में है.
खिलाड़ियों ने एसपी से की मुलाकात
गुमला. स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला के प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने एकेडमी के प्रशिक्षक सह निदेशक सैय्यद जुन्नू रैन व अध्यक्ष हफीजउर रहमान के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां से मुलाकात की. इस दौरान खिलाड़ियों ने पुलिस अधीक्षक को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में साउथ एशियन गेम के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी मोनिका टोप्पो, नीरज मांझी, प्रीति टोप्पो, सुहानी कुमारी, सिल्वर मेडलिस्ट अरिब आब्दिन, फैसल अंसारी, कांस्य पदक विजेता आर गोस्वामी, अनुज मांझी, सद्दाम अंसारी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है