गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय चंदाली में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें उपायुक्त ने जिले से पहुंचे आवेदकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान लगभग 50 आवेदकों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं को रख निदान करने की मांग की. बिशुनपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमतीपानी ने उपायुक्त को आवेदन देकर गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका चयन में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की. साथ ही वर्तमान में चयनित सहायिका को हटा कर किसी योग्य महिला को सहायिका बनाने की मांग की. सदर प्रखंड अंतर्गत कोटाम निवासी बुधनी उरांव ने अपने क्षतिग्रस्त की जानकारी देते हुए आवास योजना का लाभ देने की मांग की. इसके अलावा आवेदकों ने उपायुक्त के समक्ष सड़क, बिजली, पानी, भूमि विवाद, भूमि सीमांकन, सरकारी सहायता, आयुष्मान कार्ड निर्गत करने, रोजगार, दुकान आवंटन, गाय शेड की राशि दिलाने, भूमि अधिग्रहण की राशि दिलाने, जमीन ऑनलाइन करने, चिकित्सा सहायता, आर्थिक सहायता, शिक्षा से जुड़ी समस्याएं समेत अन्य व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं को रख निदान करने का मांग की. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. जनता दरबार में उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो भी मौजूद थे. इस दौरान राशन व पेंशन से संबंधित समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. उपायुक्त ने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस आमजनों की समस्याओं के समाधान का एक सशक्त माध्यम है. उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन सभी मुद्दों पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है