28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित होगा एमटीसी केंद्र : डीडीसी

कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित होगा एमटीसी केंद्र : डीडीसी

डुमरी. सीएचसी डुमरी के परिसर में उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने मंगलवार को कुपोषण उपचार केंद्र का उद्घाटन किया. यह कुपोषण उपचार केंद्र स्वास्थ्य विभाग एवं द हंस फाउंडेशन के समन्वय से संचालन किया जाता है. यह जानकारी देते हुए राज्य प्रमुख शिशुपाल मेहता व प्रोजेक्ट मैनेजर स्वामी विवेकानंद ने बताया कि कुपोषण उपचार केंद्र में 0 से 5 वर्ष के अति गंभीर कुपोषित बच्चों का अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर उपचार किया जायेगा व डिस्चार्ज के बाद समुदाय स्तर पर भी सभी सहिया, आंगनबाड़ी सेविका व एएनएम के साथ डिस्चार्ज हुए बच्चों का फॉलोअप किया जायेगा. एमटीसी में भर्ती माताओं को 300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता के रूप एवं आने-जाने का किराया भी देय होगा. साथ ही बच्चों के विशेष आहार के मद्देनजर उपयुक्त पोषण युक्त पौष्टिक भोजन दिया जायेगा. इस संबंध में डीडीसी दिलेश्वर महतो ने इतने सुदूरवर्ती क्षेत्र में कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए खोले गये कुपोषण उपचार केंद्र की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित होगा. मौके पर एसीएमओ धनुर्जय सुमराई, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सीओ रामप्रवेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अलबेल केरकेट्टा, आयुष चिकित्सक डॉ राजेश शर्मा, राजेश केरकेट्टा, कृष्ण मोहन मिश्रा, प्रभाकर भारती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel