पालकोट. एसपी हारिश बिन जमां ने मंगलवार को पालकोट व कामडारा थाना का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में थाना परिसर, थाना भवन, बैरक एवं थाना में संधारित होने वाली पंजी, संचिकाओं का अवलोकन किया. अवलोकन करने के बाद संबंधित थाना प्रभारी को थाना परिसर, बैरक की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने तथा थाना में संधारित सभी अभिलेखों-संचिकाओं का सही से रख-रखाव एवं अद्यतन रखने, लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने अपने-अपने थाना क्षेत्र में पशु तस्करी, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिये. ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए एंटी वाहन जांच करने, सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अधिक से अधिक संख्या में विधि सम्मत कार्रवाई करने तथा वाहन दुर्घटना में कमी लाने का निर्देश दिया. कहा कि उग्रवादी संगठनों के विरुद्ध सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए अधिक से अधिक आसूचना संकलन करेंगे तथा गिरफ्तारी के लिए उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.
युवक ने लगायी फांसी, परिजनों ने बचाया
रायडीह. थाना क्षेत्र के केमटे केराटोली गांव निवासी विपिन टोप्पो (28) ने फांसी लगा कर आत्महत्या का करने का प्रयास किया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि विपिन ने लव मैरिज विवाह किया है. उसकी एक पांच वर्षीय बच्ची भी है. मंगलवार को वह स्कूल नहीं गयी थी. हम सभी खेत में रोपनी करने गये थे. घर में पिता व बेटी थी. अचानक बेटी अनुसिठा टोप्पो तेजी से दौड़ते हुए रोते हुए खेत की ओर आयी और पापा पापा कह कर रोने लगी. तब हम सभी दौड़ते हुए घर पहुंचे, तो देखा कि विपिन फांसी में लटका हुआ है. हमारे पास हसुआ था. जिससे रस्सी को काट दिया, जिससे वह नीचे गिर पड़ा. इसके बाद सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया. उसने क्यों फांसी लगायी थी, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है