गुमला. स्टार डीपीएस स्कूल में भारत विकास परिषद गुमला शाखा व स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनायी. मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद शाखा गुमला के अध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता व विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता राकेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की. डायरेक्टर संदीप कुमार प्रसाद ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि ऐसे महापुरुष की जयंती मनाने का सौभाग्य हमारे स्कूल को मिला है. मुख्य अतिथि ने कहा कि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर एक अच्छे साहित्यकार, चित्रकार, नाटककार, दार्शनिक, संगीतकार और एक सच्चे देशभक्त थे. रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित गीतांजलि एक प्रसिद्ध कविता संग्रह है. उन्हीं के द्वारा राष्ट्रगान की रचना की गयी थी. विशिष्ट अतिथि ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. उन्हें भी टैगोर से प्रेरणा लेकर शिक्षा क्षेत्र व समाज के क्षेत्र में कार्य करने चाहिए और देश का नाम रोशन करना चाहिए. प्राचार्य साजिया खातून ने कहा कि शिक्षा केवल परीक्षा पास करना और डिग्री हासिल करना नहीं है. बल्कि किसी रोजगार को अपनाकर जीविकोपार्जन करना चाहिए. मौके पर स्कूली बच्चे व शिक्षक मौजूद थे.
जेठ जतरा 13 मई को
भरनो. प्रखंड की दक्षिणी भरनो पंचायत में 13 मई को 21 पड़हा भरनो के तत्वावधान में जेठ जतरा का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष मुकेश उरांव ने बताया कि इस वर्ष भी धूमधाम से जेठ जतरा लगाया जायेगा. साथ ही रात् में नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है