गुमला. भाजपा ने रौनियार धर्मशाला गुमला में सोमवार को रानी अहिल्या बाई की जयंती मनायी. मुख्य अतिथि भाजपा झारखंड प्रदेश के महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि रानी अहिल्या बाई की जीवनी को शब्दों में पिरोना असंभव है. हमारे देश में अनेक वीरांगनाओं का अवतरण हुआ है, जिसमें से रानी अहिल्या बाई का नाम भी सर्वोपरि है. किंतु यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि हमारे देश के इतिहास में इतनी महान वीरांगना को गौन कर भुला दिया गया और देश के इतिहास को अरब आक्रमणकारी व मुगलों के ऊपर केंद्रित कर दिया गया. किंतु अब आवश्यकता है कि देश के लोग इतनी महान विभूतियों के बारे में जानें. पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि रानी अहिल्या बाई पूरे भारत की वैभवशाली गौरवगाथा का एक बहुत बड़ा उदाहरण है. एक महिला के रूप में भी उन्होंने तत्कालीन वर्तमान व भावी पीढ़ी के लोगों को यह बताने का कार्य किया कि विषम परिस्थितियों में भी लोक कल्याण की दृढ़ इच्छा शक्ति होने पर जनहित के लिए कार्य किया जा सकता है. अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि अहिल्या बाई सभी के लिए विशेषकर महिलाओं के लिए बड़ी प्रेरणास्रोत है. उनके समय में देश में मुगलों का शासन व्याप्त था और काफी विषम परिस्थिति में भी उन्होंने न केवल लोक कल्याण कि चिंता की. बल्कि सनातन धर्म से संबंधित वैसे मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया. जिसे मुगलों ने क्षतिग्रस्त किया गया था. जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल ने कहा कि भारत भूमि वह पुण्य धरा है, जिसमें अनेक वीर महापुरुषों के साथ वीरांगनाओं का अवतरण हुआ. कार्यक्रम को प्रो दीपक प्रकाश, जयंत पांडेय व विनिता इंदवार ने भी संबोधित किया. मौके पर पूर्व विधायक कमलेश उरांव, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, जिप अध्यक्ष किरण बाड़ा, भिखारी भगत, सविंद्र सिंह, भूपन साहू, जागेश्वर सिंह, रवींद्र सिन्हा, सुरेश सिंह, निर्मल गोयल, जग नारायण सिंह, संदीप प्रसाद, खुशमन नायक, हरमीत सिंह, अशोक साहू, गौरी किंडो, पायल तिवारी, शकुंतला उरांव, रीता देवी, बसंती साहू, सीमा देवी, कौशलेंद्र जमुआर, गुड्डू सिंह, जगत सिंह, जोगिंदर सिंह, दामोदर कसेरा, किशोर मिश्रा, गुड्डी नंदा, सुजीत नंदा, भोला चौधरी, इंद्रदेव साहू, राम अवतार भगत, संदीप प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है