गुमला. गुमला जिले के बसिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम ससिया के छह परिवार पिछले एक माह से राशन कार्ड रद्द होने की समस्या को लेकर जिला मुख्यालय का चक्कर काट रहे हैं. अप्रैल 2025 के बाद इन परिवारों का राशन मिलना बंद हो गया है. साथ ही मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि भी रुक गयी है. प्रभावित परिवारों में टेकमन प्रधान, दुरमनी देवी, मकरवती देवी, सुलचनी देवी, ललिता देवी और बंधनी देवी शामिल हैं. इन सभी का राशन कार्ड अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द कर दिया गया. राशन डीलर द्वारा बताया गया कि लाभुकों का नाम सूची से हटा दिया गया है, जिससे राशन वितरण नहीं हो पा रहा है. कार्डधारियों ने पहले प्रखंड कार्यालय बसिया में संपर्क किया, जहां से उन्हें जिला कार्यालय भेज दिया गया. तब से ये सभी परिवार हर मंगलवार को गुमला में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में शामिल हो रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है.
सूचना अधिकार के तहत भी नहीं मिली जानकारी
राशन कार्ड रद्द होने का कारण जानने के लिए कार्डधारियों ने 26 मई 2025 को जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पास सूचना का अधिकार (RTI) के तहत आवेदन दिया, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है.
यात्रा में हो रहा आर्थिक नुकसान, पर राहत नहीं
टेकमन प्रधान व रूपन देवी ने बताया कि गुमला आने-जाने में ऑटो का किराया प्रति व्यक्ति 250 रुपये लग रहा है. अब तक वे चार बार गुमला आ चुके हैं और लगभग एक हजार रुपये सिर्फ यात्रा में खर्च हो चुके हैं. उनका कहना है कि वे बेहद गरीब हैं और राशन तथा सरकारी योजनाओं पर ही निर्भर हैं.
डीसी से मामले में हस्तक्षेप की मांग
सभी पीड़ित परिवारों ने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि इस मामले में शीघ्र संज्ञान लें और उनका राशन कार्ड पुनः जारी करा कर उन्हें दोबारा राशन और योजनाओं का लाभ दिलाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है