गुमला. गुमला जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत वृंदा पंचायत के बहवारटोली गांव में पेयजल संकट को लेकर प्रभात खबर में प्रकाशित खबर का असर देखने को मिला है. प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए बहवारटोली में पेयजलापूर्ति योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. उपायुक्त ने 20 मई को अपने ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी साझा की. गौरतलब है कि गांव में पानी, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. ग्रामीणों ने मुखिया सत्यवती देवी के नेतृत्व में इन समस्याओं को लेकर कई बार प्रशासन से गुहार लगायी थी, परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी. पेयजल संकट को लेकर प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. अब प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि योजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू कर बहवारटोली में पीने योग्य पानी की सुविधा बहाल कर दी जायेगी.
समस्याएं सुन निदान करने का दिया आश्वासन
गुमला. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें जिले से आये नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं व शिकायतों को रखा. इस दौरान 50 से भी अधिक लोगों ने पेंशन, राशन, आवास, बिजली, पानी, सड़क जैसे जनहित से जुड़े मुद्दों को उपायुक्त के समक्ष रख निदान करने की मांग की. उपायुक्त ने शिकायतों को सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है