गुमला. सिलिंडर से गैस लीक होने से दंपती के जल कर मरने की घटना के विरोध में बुधवार को शहर के लोहरदगा रोड में दुंदुरिया के समीप ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. इस दौरान लगभग एक घंटे तक रोड जाम रहा. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, थानेदार महेंद्र करमाली व सदर सीओ हरीश कुमार द्वारा समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. जानकारी के अनुसार बीते 17 मई को गैस की टंकी से गैस लीक होने से दुंदुरिया निवासी दंपती रंथू उरांव व गौरी उरांव जल गये थे. गंभीर स्थिति में दोनों का इलाज रिम्स में चल रहा था. घटना में 17 मई को गौरी उरांव की मौत हो गयी थी, जबकि बुधवार को रंथू उरांव ने भी इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. गैस सिलिंडर हादसे के बाद भी गुमला प्रशासन ने पीड़ित परिवार की कोई मदद नहीं की. इधर दंपती की मौत से उसके बच्चे अनाथ हो गये. इसलिए घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों मृतकों के शव के साथ सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम पर बैठे लोग मृतक के आश्रितों को एक करोड़ रुपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. इधर, सड़क जाम की सूचना पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, थानेदार महेंद्र करमाली व सदर सीओ हरीश कुमार जामस्थल पर पहुंचे, जहां अधिकारियों ने जाम करने वालों से बात की. इस दौरान गैस एजेंसी का संचालक भी पहुंचे. सीओ व गैस एजेंसी संचालक ने मृतकों के दाह संस्कार के लिए उनके आश्रितों को 10 हजार रुपये दिया. साथ एजेंसी के माध्यम से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद जाम हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है