24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident in Gumla : गुमला में बस ने अधेड़ को कुचला, गुस्साए लोगों ने जाम किया नेशनल हाइवे

गुमला में बस ने एक व्यक्ति को कुचल दिया है. इस दुर्घटना में व्यक्ति की मौत हो गई है. इस दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 23 को जाम कर दिया है.

Road Accident in Gumla : रांची व गुमला के एनएच 23 जुरा गांव के पास रविवार देर शाम एक यात्री बस ने जुरा खटवाटोली निवासी सहाय तिग्गा 50 वर्ष को कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. अधेड़ को कुचलने के बाद चालक बस को लेकर फरार हो गया.

कैसे हुई दुर्घटना

रांची-गुमला के एनएच 23 में जुरा गांव के करीब रविवार देर शाम एक बस ने जुरा गांव निवासी सहाय तिग्गा को कुचल दिया. इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक रोड पार कर चाय पीने होटल जा रहा था कि इसी क्रम में बस ने अधेड़ को कुचल दिया. इस घटना के बाद बस ड्रावइर बस लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध में शव को सड़क पर रखकर रांची व गुमला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

पुलिस ग्रामीणों को समझाने का कर रही प्रयास

जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन घटना स्थल पहुंच गयी है. पुलिस द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि भरनो थाना की पुलिस ने कहा है कि अधेड़ को कुचलने वाली महाशक्ति बस को पकड़ लिया गया है. उसे थाना में रखा गया है.

ग्रामीण सरकारी नौकरी की कर रहे मांग

परिजनों एवं ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी, 25 लाख रुपया मुआवजा, मृतक के आश्रित को विधवा पेंशन, पक्का मकान देने और जूरा में अक्सर हो रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए पुल अथवा रोड क्रासिंग बनाने की मांग रखी. साथ ही बस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कारवाई की मांग को गई. सीओ अविनाश कुजूर की तरफ से थानेदार ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपए प्रदान किया. इसके बाद भी लोग सड़क पर बैठे हुए हैं. घटना स्थल पर प्रमुख पारसनाथ उरांव, उप प्रमुख बबिता तिर्की, मुखिया जयराम उरांव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे.

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel