24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिसई में भीषण सड़क हादसा, बच्चे के लिए केक खरीदने गये दो युवकों को स्कॉर्पियो ने कुचला, मौत

Road Accident : गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र में कल मंगलवार की रात तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी.घटना में स्कॉर्पियो चालक रौशनपुर निवासी विपिन केरकेट्टा को मामूली चोट लगी है. चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर प्राथमिक उपचार के बाद आज बुधवार को जेल भेज दिया.

Road Accident| गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र में कल मंगलवार की रात तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान भरनो थाना क्षेत्र के अम्बेरा गांव निवासी जितबहान उरांव (37) और महतो उरांव (30) के रूप में हुई है. घटना में स्कॉर्पियो चालक रौशनपुर निवासी विपिन केरकेट्टा को मामूली चोट लगी है. चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर प्राथमिक उपचार के बाद आज बुधवार को जेल भेज दिया.

स्कॉर्पियो और बाइक दोनों के उड़े परखच्चे

जानकारी के अनुसार जितबहान और महतो उरांव अपनी बाइक (जेएच 07एफ 8959) को केक दुकान से कुछ दूर खड़ी कर केक खरीदने गये थे. केक लेकर जैसे ही दोनों अपने बाइक के पास पहुंचे, तभी कुम्हार मोड़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (जेएच 1एफ 5805) ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. दोनों बाइक सहित 40-45 फीट दूर घसीटते हुए बिल्डिंग में लगी ग्रिल से जा टकरायें. टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियो और बाइक सहित ग्रिल के परखच्चे उड़ गए.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

स्कॉर्पियो में सवार 4 युवक हुए फरार

घटना के वक्त केक दुकान के आसपास मौजूद अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचायी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद स्कॉर्पियो में सवार 4 युवक तुरंत गाड़ी से उतर कर फरार हो गये. स्कॉर्पियो में सवार सभी युवक नशे में धुत थे. घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी में ही फंस गया. जितबहान और महतो उरांव बुरी तरह से घायल होकर स्कॉर्पियो के अंदर दबे हुए थे.

रिम्स में महतो उरांव ने तोड़ा दम

स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सुचना दी और मशक्कत से तीनों घायलों को वाहन से बाहर निकाला. हालांकि तब तक जितबहान उरांव की मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने जितबहान को मृत घोषित कर महतो उरांव को रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में आज बुधवार की अहले सुबह इलाज के दौरान महतो उरांव ने भी दम तोड़ दिया.

बच्चे का जन्मदिन मनाने घर आया था जितबहान

जितबहान उरांव होमगार्ड के जवान थे. वतर्मान में वे गुमला पावर ग्रिड में कार्रयत थे. दो दिन पहले ही जितबहान छुट्टी लेकर अपने बच्चे का जन्मदिन मनाने घर आया था. महतो उरांव भट्ठा मजदूर था. वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. दोनों के इस आकस्मिक मृत्यु से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

शराब खरीदने आए थे नशे में धुत युवक

स्कॉर्पियो सवार युवकों के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वे सभी बारात में गये हुए थे. सभी युवक पूरी तरह नशे में धुत थे. बारात से लौटने के बाद वे सभी छरदा रोड स्थित वाइन हाऊस में शराब खरीदने जा रहे थे. इसी दौरान चालक विपिन केरकेट्टा का हल्की मोड़ में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से नियंत्रण खो गया और हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें

Maiya Samman Yojana: अगर आपने भी की है ये गलती तो, लौटाने होंगे पैसे, लिस्ट में हजारों लाभुकों के नाम

7 मई तक रद्द रहेगी झारखंड से चलने वाली 16 ट्रेनें, कई का रूट बदला

बोकारो में टांगी से मारकर युवक की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम की

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel