भरनो(गुमला). रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर जुरा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सात बजे एक मालवाहक ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार सिसई प्रखंड स्थित करकरी गांव के सदर कासिम अंसारी (55) की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते भरनो पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को उठा कर थाना ले आयी. मौत की खबर सुन ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच कर सड़क जाम कर दिया. वहीं उक्त ट्रेलर को आग लगाने की कोशिश किया गया. परंतु प्रशासन द्वारा उन्हें गाड़ी में आग लगाने से रोका गया. कासिम अंसारी मुर्गा की खरीद-बिक्री करते हैं. इस काम से भरनो आये थे और वापस घर जा रहे थे. तभी जुरा के पास ट्रेलर की चपेट में आ गये. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सिसई व भरनो थानेदार और पुलिस बल घटनास्थल पहुंच अधिकारियों के समझाने पर सुबह 9:30 में सड़क जाम खोल दिया गया. परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सीओ अविनाश कुजूर ने 20 हजार रुपये दिये. परिजनों ने प्रशासन से मृतक के आश्रित को अबुआ आवास, एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं ट्रक मालिक से दो लाख रुपये का मुआवजा दिलाने का मांग पत्र सौंपा. मौके पर भरनो थानेदार कंचन प्रजापति, सिसई थानेदार संतोष सिंह, सिसई के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव, भरनो के कांग्रेस अध्यक्ष आशीष नाथ शाहदेव समेत अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है