गुमला. प्रखंड स्तरीय 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को संत इग्नासियुस उवि गुमला के जुबली स्टेडियम में हुआ. अंडर-17 बालक, अंडर-17 बालिका तथा अंडर-15 बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं. उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रीति कुजूर, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ओमप्रकाश दास एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर मनोहर खोया ने किया. बीइइओ ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों की छुपी प्रतिभा को मंच प्रदान करने का सशक्त माध्यम है. ऐसे आयोजनों से न केवल उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम भावना जैसे मूल्य भी दृढ़ होते हैं. अंडर-17 बालक वर्ग में संत इग्नासियुस उवि विजेता व संत पात्रिक उवि उपविजेता रहा. अंडर-17 बालिका वर्ग में संत पात्रिक उवि गुमला सेंटर विजेता व संत पात्रिक उवि गुमला उपविजेता बना. अंडर-15 बालक वर्ग में संत इग्नासियुस उवि गुमला विजेता व संत पात्रिक उवि उपविजेता बना. विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मौके पर सुजीत झा, दीपक कुमार, अशोक कुमार, बालकृष्ण, विजय गौतम, शुभम कुमार राय, विकास कुमार, वीणा केरकेट्टा, कुमुद एक्का, सरोज बाखला, जगतपाल उरांव, संदीप साहू समेत खेल प्रेमी मौजूद थे.
पुलिस पदाधिकारियों ने किया योग
भरनो. योग दिवस पर भरनो थाना में योग कार्यक्रम हुआ. थानेदार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने योग किया. थानेदार कंचन प्रजापति ने योग के महत्व व वर्तमान जीवन में उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला. उन्होंने पुलिस कर्मियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम व ध्यान की विधियां कराते हुए उनके लाभों को विस्तार से समझाया. साथ ही योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने को कहा. मौके पर एसआई मंटू चौधरी, अर्जुन यादव, अभिनंदन कुमार, निर्मल प्रसाद, प्रदीप यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है