30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सतइटोली गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित

ग्रामीणों ने प्रमुख से लगायी गुहार

डुमरी. आजादी के 77 वर्षों के बाद भी जुरमू पंचायत के सतइटोली गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. गांव के निवासी विकास की बाट जोह रहे हैं. बरसात में यह गांव चारों ओर से पानी से घिर जाता है और टापू जैसा बन जाता है, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीण अनिल मुंडा व विष्णु मुंडा ने प्रमुख जीवंती एक्का को आवेदन देकर गांव की समस्याओं से अवगत कराया और विकास योजनाओं की मांग की. उन्होंने बताया कि गांववासी सालभर डांडिया नदी किनारे चुआं बना कर पीने का पानी जुटाते हैं. बरसात के समय नदी उफान पर रहती है और गांव पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है. ग्रामीणों ने जलमीनार, पीसीसी पथ, पुल, सड़क निर्माण और नहर की मरम्मत जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग की है. गांव तक पहुंचने के लिए सड़क और नदी पर पुल नहीं है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी होती है. साथ ही गांव में रोजगार के साधन नहीं हैं और सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी का है. प्रमुख जीवंती एक्का ने ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया.

तीन लाभुकों को कराया गृह प्रवेश

रायडीह. प्रखंड के कुड़ोछतरपुर पंचायत के बरगीडाड़ गांव में तीन लाभुकों सलमा बीबी, नसीहन बीबी व रहीम खान के घर में अबुआ आवास का गृह प्रवेश किया गया. मुख्य अतिथि उपप्रमुख दीपक कुजूर व वार्ड सदस्य तजबुन बीबी थी. दीपक कुजूर ने कहा कि अबुआ आवास योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है. इस योजना के तहत बेघर व असहाय लोगों को आवास का लाभ मिलता है. इससे गरीब लोगों को काफी मदद मिलती है. मौके पर पंचायत सचिव आराधना कुमारी, पंचायत सहायक मोहम्मद वारिस, लाभुक समेत ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel