बिशुनपुर. झारखंड नवनिर्माण दल के संयोजक विजय सिंह ने मंगलवार को बिशुनपुर प्रखंड का दौरा कर भूमि संरक्षण विभाग द्वारा तालाब निर्माण कार्य की जांच की. निरीक्षण के दौरान स्थानीय किसानों व ग्रामीणों से योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की. विजय सिंह ने आरोप लगाया कि फर्जी ग्रामसभा कर योजना को पारित किया गया, लाभुक समिति भी केवल औपचारिकता के तहत बनायी गयी और विभाग ने स्वयं ठेकेदारी कर योजना में अनियमितताएं बरतीं. श्री सिंह के नेतृत्व में भ्रष्टाचार विरोधी मंच की टीम ने बनारी पंचायत, सेरका समेत कई स्थलों का दौरा किया. टीम ने बताया कि तालाब निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हुआ है और लाखों रुपये की अवैध निकासी की गयी है. अन्य निर्माण स्थलों की स्थिति की जांच कर स्थानीय सदस्यों को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में 19 जून को उपायुक्त, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी और विभागीय सचिव को उच्चस्तरीय जांच के लिए पत्र भेजा जायेगा. जांच टीम में जिला कोऑर्डिनेटर अजीत विश्वकर्मा, आरटीआइ व सामाजिक कार्यकर्ता आनंद किशोर पांडा और शंकर उरांव शामिल थे.
पकारकोना में नशामुक्ति अभियान चला
चैनपुर. प्रखंड के बारडीह पंचायत के पीवीटीजी गांव पकारकोना में नशा मुक्त अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका अंजली कुमारी वर्मा व पंचायत के मुखिया ईश्वर खेस ने ग्रामीणों को नशामुक्ति की शपथ दिलायी. अंजली कुमारी वर्मा ने ग्रामीणों को बताया कि नशामुक्त अभियान का मुख्य लक्ष्य एक नशामुक्त समाज का निर्माण करना है. मुखिया ईश्वर खेस ने भी युवाओं को जागरूक करने का आह्वान किया. साथ ही उन्हें स्वस्थ, नशा मुक्त व सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर पंसस मैक्सिमा केरकेट्टा, एएनएम, प्रधानाध्यापिका, बरडीह पंचायत की सभी सेविकाएं व क्रेज संस्था के सुपरवाइजर समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है